Saturday, September 30, 2023

शपथ लेते ही चेयरमैन हुए सक्रिय,शिवाजी प्राचीन तालाब का लिया जायजा

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

  • दुद्धी,सोनभद्र– नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन शपथ लेते ही नगर के कायाकल्प में जुट गए हैं। नगर के ऐतिहासिक शिवाजी सरोवर के घाट पर जमे खर-पतवारों की साफ सफाई के साथ ही उसके अनुरक्षण का कार्य तेज हो गया है।
  • शनिवार को मिनी सदन का शपथ होते ही वार्ड के सभी ग्यारह सदस्य समेत चेयरमैन श्री मोहन ने नगर पंचायत ऑफिस पहुंचकर, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी। चेयरमैन ने कहा कि आमजन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हम सब को नगर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है,उसपर खरा उतरना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी सभासदों से अपील करते हुए कहा कि सभी साथी सभासद अपने अपने वार्डों को सुंदर व स्वच्छ बनाने में अपना फोकस करें। जो बड़ी समस्या हो उसे बोर्ड की बैठक में रखें, जिसका त्वरित निदान किया जायेगा।
  • सोमवार से ही नगर में जाम पड़ी नालियों की साफ-सफाई, पथ-प्रकाश, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था पर काम शुरु हो गया। जीत की खुशी से लबरेज पहली बार चुनकर आये कुछ सभासदों ने तो वार्ड की समस्याओं को तत्काल दूर करने में जुटे हुए हैं। उधर चेयरमैन श्री मोहन नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आमजन से जुड़ी पथ प्रकाश,पानी व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। लापरवाही या शिकायत मिलने पर सीधा कार्रवाई होगी। अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जी की अगुवाई में नगर के कायाकल्प में हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। खासकर उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जांच में अपने ड्यूटी क्षेत्र से गायब मिलने वाले कर्मी बख्शे नही जायेंगे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

Sonbhadra News : अक्टूबर तक स्कूलों में समय परिवर्तन नहीं करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । परिषदीय स्कूलों का एक अक्टूबर से समय परिवर्तन को लेकर कवायद शुरू...

You cannot copy content of this page