रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी, सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से जुड़े स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दिया गया है।विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्नातक नई शिक्षा नीति वर्ष 2022-23 द्वितीय सेमेस्टर एवं स्नातक/स्नातकोत्तर द्वितीय/चतुर्थ एवं षष्टम/अष्टम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत 1 जून 2023 से होगी।परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जून 2023 निर्धारित है।परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरकर हार्ड कॉपी कॉलेज में 14 जून तक जमा कर सकते हैं।
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर तथा स्नातक/स्नातकोत्तर द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है।परीक्षार्थी 11 जून 2023 तक परीक्षा फॉर्म भरकर हार्ड कॉपी कॉलेज में 14 जून तक जमा कर सकते हैं।