अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। नगर खुटार के मोहल्ला कोट निवासी जयवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उसकी भैस क्षेत्र के गाँव बनकटा स्थित एक सरकारी टियुवल पर घास चर रहीं थी।आरोप है कि वही पर मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक ने अपने खेत में कटीले तार लगा रखें है और उसी में 11 हजार बिधुत लाइन का करंट छोड़ रखा है। जिससे उसकी भैस को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।