Saturday, September 30, 2023

मां मोबाइल में थी मशगूल, इधर मासूम की पानी भरे बाल्टी में डूबकर हो गयी मौत

Must Read

मिर्जापुर । जनपद मिर्जापुर के थाना राजगढ़ क्षेत्र के नदिहार गांव में रविवार की रात मौत का ऐसा मंजर सामने आया जिसे देख व सुनकर हर किसी की रूह कांप गयी ।

जानकारी जे मुताबिक नदिहार गांव के रहने वाले दुक्खी की बेटी अपने दो वर्षीय बेटे आरव को लेकर अपने मायके आयी हुई थी । रविवार की रात आरव की माँ मोबाइल देख रही थी और आरव घर में खेल रहा था । खेलते-खेलते आरव घर में रखी पानी भरी बाल्टी के पास चला गया और बाल्टी में रखे पानी में मुह के बल गिर गया । इधर आरव की मां मोबाइल में इतना मशगूल थी कि उसे घटना के बारे में पता ही नहीं चला । कुछ देर बाद जब बेटा दिखाई नही दिया तो उसकी माँ उसे ढूढने लगी । इस दौरान बच्चे को पानी भरी बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया । जिसे देख परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया ।

राजगढ़ प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मगर परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया हैं ।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : जिले के 32 हजार पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवारों को मिलेगा ‘आयुष्मान’ का वरदान

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । जिले में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में यदि छह या छह...

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

You cannot copy content of this page