सोनभद्र

……और बालिका बधू बनने से बची नाबालिक

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । प्रोबेशन विभाग और HTU की सजगता से एक किशोरी को बालिका वधू बनाए जाने से बचा लिया गया। मामला रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के दण्डईत बाबा मंदिर परिसर का है जहाँ एक 17 वर्षीय किशोरी की शादी की जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व एसपी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी की वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक/नोडल दीपिका सिंह, महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय साधना मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई से ORW शेषमणि दुबे व मानव तस्करी रोधी इकाई की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम तत्काल पुलिस के साथ दण्डईत बाबा मंदिर पर पहुँची, जहाँ शादी के कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी, टीम ने बालिका के माता-पिता से पूछताछ किया और बालिका के उम्र के संबंध में साक्ष्य चाहा परंतु उनके द्वारा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सके। जिस पर टीम ने नाबालिग बालिका की पुनः विवाह न किये जाने को लेकर इस कारण किशोरी को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर समिति के आदेश के क्रम में तत्काल इन्द्रपुरी कालोनी स्थित बाल गृह बालिका में आवासित करवा दिया।

ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि “नाबालिग बालिकाओ की शादी के रोकथाम हेतु सतत निगरानी व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है यह भी बताया गया यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा बालक/ बालिका के उम्र के सम्बन्ध में गलत तरीके से प्रमाण पत्र तैयार करवाया/किया जायेगा तो उसके भी विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।”

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page