अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। अपने आवास पर प्रधान पति के साथ अभद्रता करने वाले ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अधीर शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केपी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। बताते चले कि खुटार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढ़ईपुर के प्रधान पति संतोष सिंह का आरोप है कि वह अपनी ग्राम पंचायत में कराएं गए विकास कार्यों के भुगतान संबंधित जानकारी के लिए विकास खंड खुटार आएं थे उन्होंने जब जानकारी करनी चाही तो ग्राम विकास अधिकारी भड़क गए और गालीगलौज करते हुए धक्का मुक्की करके कमरे से बाहर निकाल दिया। जिसके चलते खुटार पुलिस को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई। सोमवार को प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अधीर शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भाजपा के जिला अध्यक्ष केपी मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर सचिव के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान समस्त प्रधान और भाजपा नेता मौजूद रहे।