पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
० कोन थाना क्षेत्र के चांचीकला गांव की है घटना
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांचीकला चौकी क्षेत्र के नरहटी निवासी शिवपुजन गुप्ता 21 वर्ष पुत्र उदय गुप्ता रविवार की दोपहर मे अपने घर से कुछ ही दुरी पर स्थित सोननदी मे नहाने गया कि गहरे पानी मे चला गया जो देखते ही देखते डूबने से मौत हो गयी । डुबते देख वहां नहा रहे छोटे बच्चों ने चिल्लाते हुये परिजनों को बताया। खबर सुनते ही आसपडोस के लोग दौडकर किसी प्रकार बाहर निकाला तबतक शिवपुजन की मौत हो गयी थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पहुचें प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने बताया कि गहरे पानी मे डुबने से मौत हो गयी है । जिसकी सूचना पुलिस ,लेखपाल, व तहसीलदार को सू
दे दी गयी है। ग्रामीणों की माने तो शिवपुजन आंशिक मंदबुद्धि का बताया जा रहा है। परिजन समेत ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये मुआवजे की मांग किया है।