अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार-शाहजहांपुर। आखिरकार घटना के लगभग दस माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्रधान पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है
घटना 13/7/2022 की है ग्राम पंचायत नवाजपुर के प्रधान राजाराम गिरी को पंचायत भवन के निर्माण संबंध में जगह की पैमाइश को लेकर बुलवाया गया था आरोप है कि जहां पर पूर्व से मौजूद पूर्व प्रधान विजय सिंह,अंकित सिंह,सुचित सिंह,अनुराग सिंह पुत्रगण रमेश सिंह,कुंवरपाल सिंह पुत्र छुटकाई निवासी नवाजपुर थाना खुटार तथा विजय सिंह के ससुर कृपाल सिंह पुत्र कंधई,रोहित पुत्र कृपाल सिंह निवासी बंडा, विवेक सिंह निवासी ग्राम मलिका थाना खुटार ने घात लगाकर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें प्रधान को गंभीर चोटें आई लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उल्टा प्रधान राजाराम गिरी को जेल भेज दिया था जेल से बाहर आने के बाद न्यायालय के आदेश पर थाने में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 147,149,323,504,506,307 के तहत प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।