जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर । हाईस्कूल एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा में जिले में लगातार तीसरी बार चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर में अपना परचम लहराया है । हाईस्कूल में कृष्णा सिंह ने जिले में प्रथम स्थान हासिल कर कालेज को गौरान्वित किया है । कृष्णा सिंह ने अपनी इस उपलब्धि के बाद सिविल सर्विस की तैयारी कर आईएएस बन कर सेवा करने का लक्ष्य बनाया है । कृष्णा के पिता ओमप्रकाश खेती के साथ बहुअरा बंगला घर पर छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि माँ सारिका सिंह प्राइवेट अस्पताल में स्टॉप नर्स का कार्य करती हैं । कृष्णा ने अपनी इस सफलता के लिए माता-पिता की प्रेरणा व अध्यापकों के सहयोग को बताया है । कृष्णा सिंह ने बताया कि वह नियमित चार घण्टे पाठ्यक्रम पुस्तकों का अध्ययन के साथ इंटरनेट पर कुछ जरूरी जानकारियां लेना, नियमित अखबार पढ़ने के अलावा कोई तनाव अपने ऊपर परीक्षा के दौरान भी हावी नहीं होने दिया । कृष्णासमग्र अध्ययन में बिश्वास एवं बाहरी दुनिया के घटनाक्रमों से अपने को हर दिन अपडेट रखते हैं । जिससे काफी आत्मबल एवं ऊर्जा मिलती रहती है । प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कालेज प्रधानाचार्य दयाशंकर सिंह, प्रबंधक दयाशंकर कुशवाहा अध्यापकों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ घर जा कर मिठाई खिलाकर बधाई दी ।