आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है । अस्पताल के न्यूरोलॉजिकल डिपार्टमेंट में चिकित्सक जांच में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल सिरोइसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। दरअसल इस तरह की बीमारी के चलते दिमाग पर काफी असर पड़ता है और ऐसे में दिमाग की शरीर पर नियंत्रण भी कम हो जाता है ।
आबकारी नीति मामले में फरवरी में आप नेता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे थे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया “एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।”