Wednesday, May 31, 2023

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Must Read

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है । अस्पताल के न्यूरोलॉजिकल डिपार्टमेंट में चिकित्सक जांच में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल सिरोइसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। दरअसल इस तरह की बीमारी के चलते दिमाग पर काफी असर पड़ता है और ऐसे में दिमाग की शरीर पर नियंत्रण भी कम हो जाता है ।

आबकारी नीति मामले में फरवरी में आप नेता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे थे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया “एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।”

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page