Wednesday, May 31, 2023

घोरावल में चेयरमैन पद पर घमासान होने की संभावना, निवर्तमान अध्यक्ष समेत कई दिग्गजों ने भरा पर्चा

Must Read

सोनभद्र । स्थानीय निकाय निर्वाचन नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन घोरावल तहसील में विभिन्न प्रत्याशियों की काफी गहमागहमी रही. भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार अपने 10 सभासद प्रत्याशियों के साथ विधायक अनिल कुमार मौर्य की अगुवाई में घोरावल मुख्य तिराहा से जुलूस निकाला गया जो नगर का भ्रमण करते हुए घोरावल तहसील परिसर में संपन्न हुआ । नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया उनके साथ विधायक अनिल कुमार मौर्य, सुनील चौबे, अरुण कुमार पांडे, सीमा गुप्ता, कृपाशंकर श्रवण कुमार अवधेश कुमार प्रकाश चंद्र अग्रहरि वीरेंद्र सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार टिकट वितरण में नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्दल प्रत्याशी के रूप में घोरावल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया ।

सपा समर्थित प्रत्याशी रमेश चंद्र पांडे पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे की अगुवाई में घोरावल में मुख्य तिराहा से जुलूस निकालकर घोरावल तहसील परिसर में पहुंचे वहां 10 सभासद प्रत्याशियों सहित नामांकन पत्र जमा किया. जुलूस में सपा समर्थित नारे लगाए गए । उक्त अवसर पर श्याम बिहारी यादव, बाबू लाल यादव, दिनेश कुमार, सूरज उमर सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे । कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश मोदनवाल 10 वार्डो के लिए सभासद प्रत्याशियों के साथ जुलूस निकालकर तहसील परिसर में नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लल्लूराम पांडे, नगर अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, कृष्ण कुमार, अशरफ अली सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। तहसील परिसर में सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण काफी गहमागहमी रही तथा भारी पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय, कस्बा चौकी प्रभारी संजय कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रही ।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page