राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर।क्षेत्र के गांव नवदिया छुटाईपांडे निवासी आदित्य वर्मा ने बताया कि वह बीती रात वह अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में सो रहा था और दूसरे मकान में उसकी माता जी सौ रहीं थी।देर रात चोर मकान के पीछे की दीवार पर चढ़ कर आए और अलमारी का ताला तोड़कर दो तोले का हार दो अंगूठी और झूमकी एक जंजीर पायल 10सिक्के और पांच हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई है तो पड़ोस के घर में भी चोरी का प्रयास सुबह जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया।