उत्तरप्रदेशस्पोर्ट्स

बेटे को इंटरनेशनल चैंपियनशिप थाईलैंड भेजने के लिए पिता हुक्मरानों से लगा रहा मदद की गुहार, क्या नूर मोहम्मद जा सकेगा थाइलैंड

यूपी के जौनपुर के रहने वाले पेंटर के बेटे का इंटरनेशनल चैंपियनशिप थाईलैंड के लिए चयन हुआ है। बेटे की इस कामयाबी से परिवार के लोगो में काफी खुशियां है लेकिन उससे ज्यादा उन्हें इस बात का दुख भी है की पैसे के अभाव में उनका बेटा थाइलैंड नही जा पायेगा। बेटे को भेजने के लिए पिता जिलाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन उसे महज आश्वासन ही मिल रहा।

हाथों में ढेरो मेडल लिए बैठे इस लड़के का नाम नूर मोहम्मद है। 13 साल की ही उम्र में नूर मोहम्मद ने देश के अलग अलग प्रदेशों में आयोजित तायकवांडो प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता है। इस बार नूर मोहम्मद का चयन 6 th international champion ship थाइलैंड के लिए हुआ है लेकिन पैसे के अभाव में नूर मोहम्मद का थाइलैंड जाना संभव नही है।

पिता आसिफ पेशे से पेंटर है। लोगो के घरों को पेंट कर वो अपने परिवार का खर्चा चलाते है। बेटे को खिलाड़ी बनाने के लिए पिता आसिफ कड़ी मेहनत कर रहे है लेकिन थाइलैंड जाने के लिए एक लाख रुपए की जरूरत को पूरा कर पाना आसिफ के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। आसिफ बताते है की मदद के लिए वो डीएम जौनपुर के पास गए लेकिन डीएम साहब ने उनका अप्लिकेशन फेक दिया। खेल मंत्री गिरीश यादव के पास गए तो उन्होंने कोई बजट नही होने की बात बोलकर वापस भेज दिया। सपा सुभासपा गठबंधन के विधायक जगदीश नारायण राय के पास गए तो महज आश्वासन मिला। ऐसे में अब बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ही मदद की आखिरी उम्मीद बचे है।

आखिरी उम्मीद के साथ सांसद श्याम सिंह यादव के पास पहुंचे नूर मोहम्मद और उसके पिता आसिफ की समस्याओं को सुनते हुए सांसद ने हर संभव मदद दिलाने का और खिलाड़ी का उत्साह वर्धन करते हुए उसे थाइलैंड जाने का और खेलने का पूरा भरोसा दिलाया है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page