कैरियरसोनभद्र

प्रधानमंत्री मोदी की एक नसीहत…और बदल गयी इस बेरोजगार की जिंदगी

शान्तनु कुमार

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

जी हां, आज हम एक ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जिसकी सफलता के पीछे एक ऐसे सख्स का हाथ है जिसकी बातों को सुनकर आज वह न सिर्फ चर्चित बन गया बल्कि अपने पूरे परिवार को गरीबी व तंगहाली से बाहर निकाल लिया ।

उत्तर प्रदेश से सबसे पिछड़े जनपद सोनभद्र के एक छोटे से गांव शाहगंज के खैरा के रहने वाले विजय कुमार कला के क्षेत्र में जाना चाहते थे और इसके लिए वे वाराणसी में रखकर पढ़ाई पूरी कर रहे थे । उसी दौरान कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया और उसकी पढ़ाई बंद होने के साथ घर में कैद हो गया । गरीबी व तंगहाली के कारण घर की माली हालत कुछ ठीक नहीं थी । ऊपर से लॉक डाउन ने विजय कुमार को और भी ज्यादा परेशान कर रखा था ।

उसी दौरान प्रधानमंत्री अपने मन की बात में लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील कर रहे थे । प्रधानमंत्री की यह अपील विजय के दिलो दिमाग पर ऐसा प्रभाव डाला कि फिर वह कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । कला के क्षेत्र में शौक रखने वाले विजय कुमार यूटयूब से अपने कैरियर की शुरुआत की और लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए ।
कोरोना के दिनों से ही विजय कुमार अपने फनी और मोटिवेशन वीडियो के जरिये लोगों के दिलों पर ऐसा छाप छोड़ा कि आज वह किसी परिचय का मोहताज नहीं और आज की तारीख में विजय कुमार के लगभग 11.5 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं ।
विजय कुमार का मानना है कि यदि किसी के पास टैलेंट है तो आज के युग में वह अपने टैलेंट को दिखा सकता है।विजय कुमार ने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे प्रधानमंत्री मोदी व परिवार का हाथ है।

विजय कुमार की सफलता को देखकर उनका पूरा परिवार भी यूट्यूबर बन गया है और हर सदस्य अभी से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में चल पड़ा है ।

वहीं पिता बेचू मौर्य का कहना है कि उन्हें विजय पर शुरू से भरोसा था कि वह जो करेगा अच्छा ही करेगा । पिता ने बताया कि उनकी पहले माली हालत ठीक नहीं थी लेकिन जब से विजय यूट्यूब से जुड़ा है तब से सब कुछ ठीक चल रहा है ।

गांव में रहने वाले लोग भी विजय की सफलता से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि विजय कुमार शुरू से काफी मेहनती था और उसने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है । लोगों का मानना है कि विजय न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर बन गया बल्कि अपने पूरे परिवार को भी आत्मनिर्भर बना दिया है । लोगों ने बताया कि विजय कुमार की सफलता को देखकर अब गांव के दर्जनों युवा यूट्यूब पर काम कर रहे हैं और अच्छी खासी रकम भी कमा रहे हैं।

यूँ तो प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात करोड़ों लोग सुनते हैं मगर प्रधानमंत्री के मन की बात विजय कुमार के मन पर ऐसा प्रभाव डाला कि आज वह बड़ा स्टार बन गया । मगर विजय कुमार की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो बिना संघर्ष किए अपने जीवन को खत्म कर लेते हैं ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page