Sunday, May 28, 2023

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 12 वां वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता )

डाला। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 12 वां वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की ,जिसमे मुख्य रूप से करोना बैक्टीरिया और मोबाइल इफेक्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति रिया मिश्रा,प्राची, मांशी,सबनम आदि बच्चों द्वारा दिया गया जिसे मौजूद लोगों ने काफी पसंद किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सोनी सिन्हा व संचालन प्रधानाचार्य विवेक सिन्हा ने किया। बुधवार की देर शाम को स्थानीय नगर क्षेत्र के नई बस्ती मे ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम सरस्वती वंदना कर आरंभ किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 192 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया , विद्यार्थियों ने कई नाटक , देशभक्ति सहित कई फिल्मों के गानों आदि एक से बढ़कर एक 24 कार्यक्रमो की प्रस्तुति प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागीता लेने वाले 192 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि मंगला प्रसाद जायसवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदु शर्मा ,मंगला प्रसाद जायसवाल,सुभाष पाल,अंजनी पटेल ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने व मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि मुकेश जैन, शाहनवाज धीरेंद्र सिंह पटेल सोनू , अंशु पटेल रहे । विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति की गई कार्यक्रम की तैयारी और उसे मंच पर प्रदर्शित करने के लिए व उसे सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यापिका रीता चौधरी, सबीना, शबाना, गीता शर्मा ,प्रीति तिवारी, आसमा, पूजा का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिका ,विद्यार्थियों के अभिभावक सहित स्थानीय पुरुष महिला व बच्चों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page