Sunday, May 28, 2023

नव वर्ष प्रतिपदा पर झांकियों के साथ निकली गयी शोभायात्रा

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

बभनी । विकास खण्ड बभनी में बुधवार को नव वर्ष प्रतिपदा पर शोभायात्रा और झांकियों का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान आसनडीह,शीशटोला से झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

बुधवार को नव वर्ष प्रतिपदा पर शोभायात्रा विभिन्न स्थानों से निकली गयी। शोभायात्रा महुअरिया मोड़ से बभनी मोड़ फिर बभनी बाजार तक गयी।इस शोभायात्रा मे विभिन्न स्थानों से झांकियों निकाली गई।किसी झांकी पर भारत माता तो किसी पर रामभक्त हनुमान तो किसी पर राम लक्ष्मण भरत , शत्रुघ्न और सीता मैया थी। सेवाकुंज आश्रम के आवासीय बच्चे भी इस शोभायात्रा में पैदल बाजा के साथ थे। शिवम् संकल्प इण्टरमीडियट कालेज से भारत माता की झांकी , ग्रामीण नव युवक रामलीला मण्डली असनहर से राम दरबार की झांकी भी सामिल रही। शोभायात्रा यात्रा में भारत माता,जय श्रीराम,के नारे लगते रहे।इस कार्यक्रम में प्रान्त सह सगठन मंत्री आनंद , केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल, देवनारायण सिंह खरवार,सहित विहिप से संदीप गुप्ता , रविशंकर, हीरालाल गुप्ता,सुनील गुप्ता,संजय जायसवाल, रविशंकर पांडेय, द्वारिका गुप्ता,लालकेश कुशवाहा, अमरदेव पांडेय,राम प्रकाश,संदीप, राहुल गुप्ता, बंटी जैसवाल, सामिल रहे । कार्यक्रम के संयोजक अरविंद कुमार ने किया।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page