मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट । पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट में सप्ताह भर पूर्व अतिक्रमणरोधी कार्रवाई के दौरान हुए हंगामे को लेकर चार नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई हिण्डाल्को के सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर की है। मामले में आईपीसी की धारा 186, 147, 352, 353, 441 और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा सात के तहत कार्रवाई की है।
बताते चलें कि सप्ताह भर पूर्व न्यायालय के आदेश पर कोर्ट अमीन पुलिस के साथ, एक अतिक्रमण को हटाने पहुंचे थे। उस दौरान, जिसका घर गिराना था, उसकी बजाय दूसरे का आशियाना ढहाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया था। आक्रोश को देखते हुए, अतिक्रमण रोधी कार्रवाई स्थगित करा दी गई थी। अब जाकर इस मामले में हिण्डालको के सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार सिंह की तरफ से रेणुकूट निवासी मोनू जायसवाल, दीपेश जायसवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बताए जा रहे अजय राय और शंकरलाल के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कराया गया है। वही 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
आरोप लगाया गया है कि गत दो फरवरी को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अमीन अदालत की तरफ से चिन्हित टिनशेड को हटाया जा रहा था। उसी दौरान मौके पर शंकर यादव के सहयोगियों ने मौके पर रूकावट और सरकारी कार्य में बाधा पैदा की। कार्यवाही का विरोध करने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। इसके चलते प्रश्नगत जायदाद के ध्वस्तीकरण का कार्य नहीं हो सका। मौके से जेसीबी हटाने से भी रोक दिया गया।