Monday, March 20, 2023

रहस्यमय परिस्थिति में करेंट लगने से शिक्षक की मौत, कोहराम

Must Read

पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

० फसल में पानी पटाने गया था शिक्षक

कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी चननी क्षेत्र के चननी निवासी अशोक कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र गोपीचंद यादव को बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही घर समेत परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक अशोक कुमार यादव वर्तमान मे प्रा0वि0 तेनुइआदामर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे, बुधवार को ड्यूटी करके प्रतिदिन की भांति अपने घर चननी चले गये इसके पश्चात लगभग आठ बजे अपने खेत बसुहारी मे मोटर से फसल मे पानी लगाने के लिए तार खिच रहे थे कि अचानक बिजली करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी । देर रात तक घर वापस नहीं होने पर परिजनों ने पता लगाने खेत पर गया तो अशोक मृत मिले जिसकी सूचना होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया । सूचना मिलते ही कोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु वृहस्पतिवार को कार्यवाही में जुटे है, उधर खबर होते ही बीइओ विश्वजीत कुमार व शिक्षक साथी मौके पर पहुंचकर दु:ख व्यक्त किया व आगे की कार्यवाही ने सहयोग किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुध्दी भेज दिया । मृतक के भाई मिथिलेश यादव ने बताया कि अशोक यादव ड्यूटी के बाद प्रतिदिन खेत की ओर फसल देखने जाते थे । उन्होंने बताया कि भाई के दो बच्चे अंकित 12 वर्ष व अभिषेक 6 वर्ष व पत्नी आंगनबाड़ी सुनीता देवी पद पर तैनात है । घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक अशोक यादव पहले शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे जो 68500 शिक्षक भर्ती मे 2018 से स. अ पर प्रा.वि. तेनुइआदामर वि.ख.कोन में तैनात थे।

ताज़ा ख़बरें

टॉयलेट-एक घोटाला कथा : तत्कालीन सचिव और प्रधान ने कागजों पर बना दिया चार सौ शौचालय, FIR दर्ज

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता) ● पिछले एक वर्ष से चल रही थी जांच ● डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाही सोनभद्र ।...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page