आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
● जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
● एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला
● घटना में ज्ञानमती (55वर्ष) पत्नी रामनरेश की मौत जबकि रामनरेश (60वर्ष) पुत्र स्व0 मिठाई और सन्तोष (35वर्ष) पुत्र रामनरेश गंभीर रूप से जख्मी
● घायल पिता-पुत्रों को परिजनों द्वारा ले जाया गया जिला अस्पताल
● जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने संतोष की गंभीर थिति देखते हुए किया ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर
● घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप
● घटना के बाद गाँव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
● एसपी डॉ0 यशवीर सिंह, एएसपी (मुख्यालय) कालू सिंह ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
● एसपी ने अभियुक्तों के जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
● एसपी बोले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कर रही है प्रयास
● एसपी बोले, अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 302 और 7सीएलए के तहत होगी कार्यवाही
● रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के नवगांव की घटना