आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज सुबह आठ बजे से यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ शुरू हो गयी। जिले में 80 केंद्रों पर परीक्षा की शुरूआत हुई है। आज परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
बताते चलें कि बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर के कुल 50882 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 28781 और इंटर के 22101 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और नकल को पूरी तरह रोकने के लिए जिले को 4 जोन और 12 सेक्टर में विभाजित किया है, जिले के चारों एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं सभी केंद्रों पर केद्र व्यवस्था के अलावा एक बाह्य केंद्र व्यवस्था और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए जहां जिला मुख्यालय पर डीआईओएस कार्यालय पर मानीटरिंग सेल स्थापित किया गया है