Thursday, March 23, 2023

एक महीने के भीतर दो तेदुएं की मौत ने वन विभाग पर खड़े किए कई सवाल

Must Read

सुप्रभात खबर

शान्तनु कुमार

एक महीने के भीतर दो तेंदुए की मौत ने वन विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है ।
सबसे पहली घटना 28 जनवरी को म्योरपुर के जंगल में शिकारियों के जाल में फंसकर तेंदुए की मौत हो गयी जबकि दूसरी घटना कल 15 फरवरी को घटी, जब एक तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी । यहां भी वन विभाग को पहले कोई जानकारी नहीं थी कि क्षेत्र में तेंदुआ है । यानी अब वह विभाग की वनों पर पकड़ कम होती जा रही है । वनों से बेशकीमती पेड़ों की कटान हो जाती है लेकिन विभाग को पता तक नहीं चल पाता । देखा जाय तो जहां एक तरफ सरकार हर साल वृक्षारोपण कर रिकार्ड बना रही है वहीं वन माफिया हर साल जंगल साफ करने का रिकार्ड बना रहे हैं ।
सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि हर डिवीजन के अधिकारी तेंदुए को लेकर हमेशा यह कहते रहे हैं कि यहां तेंदुआ नहीं है और न ही उनके पैरों के छाप देखे गए । लेकिन दो घटनाओं ने वन विभाग के दावे व सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी । अब जब घटनाएं घट रही हैं तब भी वन विभाग के अधिकारी उन दलील दी रहे हैं कि भटक कर चले आये होंगे । ऐसे में एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि यदि भटक कर आए तब भी वन विभाग को जानकारी क्यों नहीं हुई ।

कुल मिलाकर जब जंगल बचेगा तभी पशु-पक्षी बचेंगे । और ऐसे में वन विभाग के हर कर्मचारी भव अधिकारी को ईमानदार होना पड़ेगा । वरना एक समय ऐसा आएगा जब न वन रहेंगे और न जंगली जानवर ।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page