आनंद चौबे/नीरज सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि मारकुंडी घाटी में एक तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी । राहगीरों ने तेंदुए की मौत की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया में डाला तो हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी । लोग मृत तेंदुए के साथ सेल्फी लेते दिखे ।
घटना के सम्बंध में गुरमा वन रेंज के दरोगा एस0के0 दीक्षित ने जनपद न्यूज Live को बताया कि उन्हें सूचना मिली है, और वे घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं ।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व म्योरपुर के जंगल में शिकारियों के जाल में फंस कर एक तेंदुए की मौत हो गयी थी ।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सोनभद्र में लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है लेकिन वन विभाग इससे इनकार करता रहा है। वन विभाग को आखिर जानकारी क्यों नहीं मिल पा रही कि क्षेत्र में कितना तेंदुआ है और किस इलाके में है।