Monday, March 20, 2023

निमियाडीह भूमि विवाद प्रकरण -मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी फोर्स के साथ राजस्व विभाग की टीम ने किया सीमांकन व पत्थरगढ़ी

Must Read

रमेश (संवाददाता )

दुद्धी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निमियाडीह प्रकरण में बुधवार को भारी फोर्स की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कर, पत्थरगढ़ी कर दिया।
सोमवार को न्यायालय उपजिलाधिकारी दुद्धी की अदालत ने निमियाडीह में वर्षों से लंबित देव स्थान व कब्रिस्तान भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए, नायब तहसीलदार की अगुवाई में पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ राजस्व टीम को कब्रिस्तान की भूमि चिन्हित कर पत्थरगढ़ी कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के क्रम में बुधवार को नायब तहसीलदार विशाल पासवान की अगुवाई में सात सदस्यीय राजस्व टीम ने आधे दर्जन थानों की पुलिस फोर्स एवं पीएसी की मौजूदगी में कब्रिस्तान की भूमि चिन्हित कर, पत्थरगढ़ी की कार्रवाई करने में जुटी रही। इस बीच कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी आशीष कुमार मिश्रा ने भी मौके का स्थलीय निरीक्षण किया और पत्थरगढ़ी के लिए नियुक्त अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पासवान से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा अधिकारी द्वय को शांतिपूर्ण चल रहे सीमांकन व पत्थरगढ़ी कार्य से अवगत कराया गया।
मौके पर मौजूद पर्याप्त पुलिस फोर्स के कारण लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या न देख अधिकारी द्वय ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लौट आये। करीब चार घंटे तक राजस्व विभाग की चली नापी-जोखी के बाद कब्रिस्तान की भूमि को चिन्हित कर पत्थरगढ़ी की गई। पत्थरगढ़ी की इस कार्रवाई के बाद निमियाडीह कब्रिस्तान व देव स्थान प्रकरण का हमेशा हमेशा के लिए पटाक्षेप कर दिया गया। पत्थरगढ़ी के दौरान प्रधान समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर डटे रहे। राजस्व टीम में मुख्य रूप से कानूनगो आशाराम, लेखपाल विमलेश श्रीवास्तव, खरपत्तू मौर्य, मकबूल अहमद,फिरदौस कौशर,प्रवीण सिंह,विशाल वर्मा व विनय कुमार गुप्ता शामिल रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के रूप में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी शेषनाथ पाल, विंढमगंज थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, थानाध्यक्ष हाथीनाला श्यामबिहारी राम,थानाध्यक्ष म्योरपुर अविनाश सिंह, एसआई बीर बहादुर बभनी, एसआई महेन्द्र यादव कोन, एसआई संजय सिंह, दिग्विजय सिंह,तेज बहादुर राय इनामुल हक समेत पुलिस व पीएसी के जवान डटे रहे।

ताज़ा ख़बरें

रोड़ पर खड़ी टाटा मैजिक की बैटरी चोरी

अजय कुमार संवाददाता तहसील पुवायां शाहजहांपुर खुटार। रविवार रात खुटार पटवा वार्ड के रहने वाले शालू ने थाने में तहरीर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page