Thursday, March 23, 2023

यू पी बोर्ड परीक्षा – दुद्धी क्षेत्र के 8 परीक्षा केंद्रों पर 5235 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। गुरुवार से शुरू हो रही यू पी बोर्ड परीक्षा के लिए बुधवार को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई।परीक्षा के पूर्व संध्या पर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से सम्बंधित मीटिंग ली गई और परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन द्वारा मिले निर्देश को पढ़ कर बताया तथा समझाया गया।कक्ष निरीक्षकों को पहली बार हाई स्कूल की परीक्षा में ओएमआर शीट भरवाने सहित अन्य जरूरी जानकारी दी गई।
राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक आर के पाठक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।गुरुवार को सुबह पाली में हाई स्कूल तथा दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाओं के साथ यू पी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी।उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा कापियों की संकलन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी को उप संकलन केंद्र बनाया गया है, जहाँ दुद्धी ब्लॉक के 8 परीक्षा केंद्रों की तथा कोन ब्लॉक की 5 परीक्षा केंद्रों की जमा कराई जाएंगी। बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार कापियां बन्द गाड़ियों से लाई जाएगी।
बता दें कि दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी में कुल 735 तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में 844 जबकि सोनांचल इंटर कॉलेज में 610 तथा कल्पना बालिका इंटर कॉलेज अमवार में 507 तथा आदर्श इंटर कॉलेज महुली में 743 तथा शिवम इंटर कॉलेज महुली में 743 तथा जेपी इंटर कॉलेज जोरुखाड़ में 535 जबकि भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज में 518 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page