अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार-शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुजहा खुर्द में इंटरलॉक सड़क का निर्माण चल रहा है जिसमें कमियों को लेकर जनपद न्यूज़ लाइव की प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने तकनीकी सहायक मधुसूदन दीक्षित को मौके पर भेजकर जांच कराई तकनीकी सहायक ने हो रहे निर्माण में छुटपुट कमियों को दूर कराया एवं नव निर्माण में पुरानी ईट के प्रयोग को वर्जित बताया तथा मानक के अनुरूप कार्य कराने के लिए भी कहा।
इस दौरान मौके पर तकनीकी सहायक मधुसूदन दीक्षित के साथ ग्राम विकास अधिकारी प्रसून शुक्ला एवं रोजगार सेवक बलराम मौजूद रहे।