Thursday, March 23, 2023

केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन प्रथम आगमन पर गोपाल राय का हुआ भव्य स्वागत

Must Read

घनश्याम पाण्डेय ( संवाददाता )

चोपन। केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के नेशनल चेयरमैन के प्रथम आगमन गोपाल राय का दिल्ली से प्रथम बार चोपन आगमन हुआ जिसमें कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया वही आपको बता दें कि चोपन बेरियर के पास स्वागत के साथ -साथ चोपन कार्यालय का भी उद्दघाटन किया वही उद्दघाटन के पश्चात रॉय ने कहा कि एक माह में भारत के सभी राज्यों व जनपदों में संस्थान की इकाई गठित किया गया है। इसके लिए योग्य व्यक्तियों का चयन किया जाएगा जो समाज के पीडित व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की संस्थान द्वारा मदद कर सकेंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा एक माह के अंदर समाज कि संस्थान सम्पूर्ण भारत के सभी प्रदेशों में स्टेट एवं
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का गठन के कमजोर आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों जो समस्याओं से संबंधित विभागों एवं अदालत तक नहीं पहुंच पाते हैं और अपना हक हासिल न होने से भाग्य को दोषी मानकर केन्द्रीय समस्या से पीड़ित है उनको न्याय दिलाने के लिए यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करेगी इन सुविधाओं को प्रभाव बनाने के लिए संस्थान उचित लोगों का चयन करेगी जो स्वेच्छा से समाज में आमूल परिवर्तन के प्रणेता के रूप में कार्य करने को तैयार है। विधिक कार्यवाही हो या मानवाधिकार मूल्य हो, सामाजिक समरसता के लिए संस्थान की तरफ से नि:शुल्क एडवोकेट नियुक्त किए जाएंगे जिनका खर्च संस्थान एवं पदाधिकारी उठाएंगे। संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है कि भारत की समृद्ध मजबूत बनाने की अंक के माध्यम से युवाओं को आत्म निर्भर बनाने का कार्य संस्था करेगी। वर्तमान समय में आमत एवं जाँच संस्थान आदमी को शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य की मूलभूत आवश्यकता है। उसकी उपयोगिता उपलब्ध कराने हेतु सुनिश्चित करना, समान नागरिक संहिता लागू धारणा, भ्रष्टाचार मुक्त उन्नत समाज की परिकल्पना, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर दलित पिछडे अल्पसंख्यक महिला एवं पुरुष जो पीड़ित हैं उनके अधिकारों को दिलाना। समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं को उचित की नीतियों निर्भर बनाने का कार्य संस्था को जन तक पहुंचाने के लिए करेगी। वर्तमान समय में आम संस्थान वचनबद्ध है। भारत में आजादी के बाद भी वि सबसे ज्यादा उपेक्षित रहा है, उसके कल्याण के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को सुनिश्चित करने के अलावा केवल कृषि पर निर्भर रहने वाले किसानों के बच्चों को मुक्त शिक्षा स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने मजबूत प्रयास किया जाएगा। हर वापी किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग इत्यादि कालेजों में पढ़ाई मुफ्त कराने आराधना करने में कटिबद्ध है, इस मौके पर डिप्टी चेयरमैन मानवाधिकार प्रकोष्ठ एवं केंद्रीय लोक शिकायत,राकेश उपाध्याय,चीफ़ सेकेट्रिय केंद्रीय लोक शिकायत बृजेश सिंह, राहुल दुबे,संजय सिंह,दीपक, आदित्य, अजय, रामनरेश चौधरी, शशांक शुक्ला, सतीश पांडेय ,अंजनी तिवारी,रिषभ भारती, मिस्टर,मनोज दीक्षित ,दिलीप चौरसिया
आदि कार्यकर्तागढ़ मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page