राकेश चौबे
मारकुंडी, सोनभद्र। केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन व, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्थान सम्पुर्ण भारत के सभी प्रदेशों में स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का गठन कर के समाज के कमजोर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के व्यक्तियों जो समस्याओं से संबंधित विभागीय एवं अदालतों तक नहीं पहुंच पाते हैं और समास्याओं से पिड़ित रहते हैं।उनको न्याय दिलाने के लिए यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करेगी।इसे प्रभावी बनाने के लिए संस्थान उचित लोगों की चयन करेंगी।जो लोग स्वेच्छा से समाज में आमूलचूल परिवर्तन के प्रेणेता के रूप में कार्य करने को तैयार हैं।इस कार्य के लिए संस्थान की तरफ से निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किए जायेंगे।जिनका खर्च संस्थान एवं पदाधिकारी उठायेंगे।
संस्थान का उद्देश्य भारत को समृद्ध व मजबूत बनाने की अवधारणा, भ्रष्टाचार मुक्त उन्नत समाज की परिकल्पना ,समाज में आर्थिक रूप से कमजोर दलित पिछड़े अल्पसंख्यक महिला पुरुष जो पिड़ित है। उनके अधिकारों को वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से मदद पहुंचाती है।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन उत्तर प्रदेश संजय सिंह, प्रदेश सचिव डा बृजेश सिंह मानवाधिकार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, जिला चेयरमैन उमेश सिंह पटेल, डिप्टी चेयरमैन धीरेन्द्र सिंह, विकास सिंह,बिमल सिंह,अनिकेत श्रीवास्तव, शिवनारायण खरवार नगर चेयरमैन निशांत सिंह उपस्थित रहे।