अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुजहां खुर्द में गांव के मेन रोड से होकर गुजरने वाले मार्ग पर हो रहें इंटरलांक सड़क निर्माण कार्य में सरकार की मंशा अनुरूप कार्य ना होकर मानक के विहीन कार्य किया जा रहा है। और साथ ही में हो रहें नाली निर्माण कार्य में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें खेत की पीली और बहुत ही घटिया किस्म की रेत से काम चलाया जा रहा है। साथ ही इंटरलांक सड़क की एजिंग में भी पुरानी ईंटों का प्रयोग कर ऊपर से लेशापोती की जा रही है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कमाऊ खाऊ के चलते जिम्मेदार भी ग्राम पंचायतों में हो रहें सड़क निर्माण कार्य को देखने को उचित नहीं समझते है।
खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले को दिखवाकर जांच की जाएगी।