राहुल शुक्ला ब्यूरो
– बीसीपीएम पर मोबाइल वितरण में दो-दो सौ रुपए वसूलने के आरोप का मामला
शाहजहांपुर। सरकार की मंशा के अनुरूप आशा बहुओं को मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं।खुटार क्षेत्र में भी कार्यरत एक सौ सैंतीस आशा बहुओं को मोबाइल दिए गए हैं आरोप है कि मोबाइल वितरण में बीसीपीएम द्वारा आशा बहुओं से दो-दो सौ रुपए की वसूली की गई है जिसकी जानकारी मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र खुटार के चिकित्सा अधिकारी ने बीसीपीएम को नोटिस भेजकर जांच शुरू कर दी है जांच में चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा बहुओं के बयान दर्ज कराया जा रहे हैं अब तक सोलह आशा बहुओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
चिकित्सा अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार दर्ज कराए गए बयानों में अधिकांश आशा बहुओं ने रुपए लेने की बात को सही बताया है उनके अनुसार जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी ।
वही आरोपी बीसीपीएम गीता जयसी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है ईर्ष्या के चलते उनके ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं। से पहले भी उन्हें विवादों में उलझाने का प्रयास किया जा चुका है।