Thursday, March 23, 2023

उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । स्थानीय डाला नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
मंगलवार शाम चार बजे डाला नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्यातिथि सदर विधायक भूपेश चौबे जी रहे। इस कार्यक्रम का सर्वप्रथम मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
जिसके उपरांत स्थापना दिवस पर भारत की शिक्षा निति पर गहन विचार विमर्श किया गया जिसमें मोहन सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, सह संस्थापक एवं निदेशक उपक्रम निखिल शेट्टी, चंद्र प्रकाश तिवारी, के साथ ही अध्यापिका सुनिता शर्मा,शिखा सिंह ने शिक्षा संबंधित छात्र छात्राओं व अध्यापकों को होने वाली परेशानियों सहित बच्चों के बेहतर उज्ज्वल भविष्य संवारने को लेकर गंभीर चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही भारत की प्राचीन शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला गया ।
वहीं कार्यक्रम में सहभागी हुए लोगों सहित मुख्यातिथि ने उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के झोला लाईब्रेरी में बच्चों के द्वारा बनाए गए, हिंदी मात्रा का ज्ञान,थीम डिस्प्ले, में बनाए गए प्रदर्शित पुस्तकों देखते हुए उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के सभी सदस्यों को शिक्षा जैसे कार्य को लेकर हौसला बढ़ाया ।
इस समारोह कार्यक्रम की सह संस्थापक उपक्रम संचालन किरन तिवारी ने किया ।
इस दौरान श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के पुरोहित पंडित मुरली तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी,निखिल शेट्टी, नूतन मल्होत्रा तूलिका,निशा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page