पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
० आपसी सौहार्द से मनाये त्योहार- थानाध्यक्ष
कोन (सोनभद्र) । आगामी महाशिवरात्रि के त्योहार के मद्देनजर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान के अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक की गयी।बैठक मे क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान व गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किये बैठक में महाशिवरात्रि के पावन त्योहार व मेला को लेकर शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी से राय मशविरा व जानकारी हासिल करते हुये प्रभारी निरीक्षक ने सभी गणमान्य लोगों से शान्तिपूर्ण व आपसी सौहार्दपूर्ण भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील करते हुये कहा कि अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं होगी। बैठक में मुख्य रूप से दरोगा उदय राय, ग्राम प्रधान नकतवार लक्ष्मी कुमार जायसवाल, करईल शोभनाथ, अरविंद सिंह ,निलेश कुमार, वसीउल हसन, विनोद गुप्ता,गंगा यादव, अक्षैवर सिंह, रूक्मुद्दीन, कमलेश कुमार, योगेंद्र सिंह, हातिम अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।