आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नशे के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब सोनभद्र पुलिस सूदखोरों के खिलाफ भी अभियान की शुरुआत जर दी है । आपको बतादें कि जिले में सूदखोरी का धंधा कई दशकों से फलफूल रहा है। सूदखोरी के धंधे में कई सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त होने के कारण इसमें कार्रवाई और शिकायत नहीं हो पाती है, और यही कारण है कि इस धंधे में लगे लोग कुछ ही समय में अमीर होते जा रहे हैं ।
दरअसल, सूद पर पैसा लगाने वाले लोग बड़े करीने से कारोबार करते हैं। इसके लिए न सिर्फ सूद का पैसा वसूलने वालों की गैंग तैयार की जाती है बल्कि उनकी सुरक्षा और उनके सारे शौक का इंतजाम भी सफेदपोस करते हैं। लेकिन अब सूदखोरों और ब्याज माफियाओं के खिलाफ सोनभद्र पुलिस सक्रिय हो गयी है। बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोरों के खिलाफ सोनभद्र पुलिस विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। पुलिस आम लोगों को जागरूक करने के साथ शिकायत मिलने पर सूदखोरों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी करेगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने इस संबंध में जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि “जनपद में सूदखोरों एवं ब्याज माफियाओं द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को उच्च ब्याज दर पर ऋण देकर मनमाना ब्याज वसूल किया जाता है। समय पर पैसा नहीं चुका पाने की स्थिति में उन पर भारी-भरकम पेनाल्टी लगा अचल संपत्ति तक हड़पने के प्रयास किया जाता हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए पीड़ित व्यक्ति या उसके परिजन द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध साहूकारी का व्यवसाय करने वाले सूदखोरों और ब्याज माफियाओं को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया है।”
कुल मिलाकर पुलिस का यह अभियान यदि सफल रहा तो निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगी जो मजबूरी में सूदखोरों से सूद पर पैसे तो ले लेते हैं मगर ब्याज का पैसा भरते – भरते पूरी संपत्ति गवां बैठते हैं मगर उनके चंगुल से निकल नहीं पाते और अंत में उन्हें अपनी जीवनलीला तक समाप्त करनी पड़ती है ।