बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। शनिवार को चौकी क्षेत्र के बाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मनोज उर्फ कल्लू उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र पन्ना दुबे निवासी बाड़ी डाला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बडेर में साड़ी के सहारे शव लटकता मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया था जैसे ही शव वापस पोस्टमार्टम होकर आया तो मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जिसके उपरांत चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता ने मृतक के मामले को गहन जांच में जुट गए साथ ही देर रात मृतक के भाई धर्मेन्द्र कुमार दुबे पुत्र पन्ना उर्फ उमेश दुबे निवासी बाड़ी डाला के तहरीर के आधार पर चोपन थाना द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अंजू देवी पत्नी मनोज दुबे, हंसराज उर्फ पप्पू शुक्ला पुत्र राज कुमार शुक्ला निवासी चोपन, दीपक तिवारी पुत्र हरे राम तिवारी, आशा शुक्ला पत्नी हंशराज शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, कमलेश उर्फ गुड्डु पाण्डेय पुत्र रामलखन पाण्डेय निवासी ओबरा पांच लोगों पर 323, 306, 504, 506 के धाराओं में मुकदमा दर्ज दिया गया विवेचना की जा रही है वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन मुकदमा दर्ज होने के उपरांत मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए और अंतिम संस्कार किया गया।