Monday, March 27, 2023

ओबरा थाने पर महाशिवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Must Read

कृपा शंकर पांडेय( संवाददाता)

ओबरा। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक हुई।इसमें शिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी वर्ग के लोगों का आह्वान किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद ने कहा कि शिवरात्रि पर शिव बारात जिन स्थानों से निकलकर जिस रास्ते से जाएगी उस मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।और बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन की कड़ी व्यवस्था रहेगी। थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि त्यौहार पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।जो भी गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा उससे कड़ाई से निपटा जाएगा। साथ ही सभी वर्ग के लोगों से शिवरात्रि पर्व पर शांति व सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने को कहा।इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार,महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राम नरेश अग्रहरि,धुरंधर शर्मा,सुशील कुशवाहा, जेपी सिंह,नीरज भाटिया,अभिषेक अग्रहरि,नीलकांत तिवारी,जेपी सिंह,नगर पंचायत से महेंद्र बाबू,राजनरायन आदि मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page