राहुल शुक्ला ब्यूरो
– ए-आरटीओ व पुलिस की मुस्तैदी के चलते सात के परमिट पर सत्तरह सवारी ढो रहे डग्गामार वाहन
शाहजहांपुर। जनपद में खुटार-पुवायां-शाहजहांपुर हाइवे पर डग्गामार वाहन मौत को दावत देते हुए अजर्रा दौड़ रहे हैं क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस और ए-आरटीओ इतने मुस्तैद हैं कि वाहन चालक सात के परमिट पर लगभग सत्तरह या फिर इससे भी ज्यादा सवारियां भर रहे हैं और तो और वाहनों पर लटकी हुई सवारियों का आलम यह है कि पायदान भर जाने के बाद गाड़ी की खिड़कियों में भी सवारी लटका ली जाती हैं लटकी हुई सवारियों को लेकर डग्गामार वाहन हाइवे पर लगभग ७०किमी/घंटा की चाल से फर्राटा भरते हुए अमूमन देखे जा सकते हैं।
हाईवे पर कई जगह पुलिस की तैनाती भी रहती है और आरटीओ साहब भी चक्कर लगाते रहते हैं।
वहीं सूत्रों की मानें तो वसूली के चलते अवैध तरीके से सवारी भरकर फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहनों पर रोक नहीं लग पा रही है।