संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
मिर्जापुर। नारायणपुर बाजार में सोनभद्र जाते समय पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रीरामचरित मानस पर दिये बयान पर सफाई दिया। कहा कि हमारी आपत्ति श्रीरामचरित मानस, धर्म या किसी आराध्य से नहीं है। एक बार फिर उन्होंने मानस की चौपाइयों को संशोधित करने या प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा रामचरितमानस के चौपाइयों के माध्यम से देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के बीच नीच,अधम व प्रताड़ित करने की बात कही गई है,जो आपत्तिजनक है।
इस आपत्तिजनक टिप्पणी को संशोधित किया जाए या प्रतिबंध किया जाए। जिससे देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के सम्मान की रक्षा हो सके,धर्म के नाम पर गाली देना,अपमानित करना यह धर्म का हिस्सा नहीं है।