रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। स्थानीय बघाड़ू रेंज क़े तुर्रीडीह गांव में शनिवार को वन विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर रहे निर्माण कार्य को ढहाया गया। वन दरोगा बन्धुराम ने बताया कि तुर्रीडीह गांव के लालजी पुत्र वीरपाल द्वारा वन भूमि पर निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसे वन विभाग की टीम मौके पर मय फोर्स पंहुचकर निर्माण कार्य को गिराते हुए वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। वन दारोगा मथुरा प्रसाद, नकछेदी प्रसाद सहित मय फोर्स मौजूद रहे।