राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार-शाहजहांपुर। थाने में तैनात पुलिसकर्मी कार्यालय में मच्छरों से परेशान दिखे थाने में फागिंग न होने की वजह से मच्छरों की भरमार है जिसके चलते संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका भी बनी रहती है।
पूर्व में थाने में तैनात थाना प्रभारी धनंजय सिंह खुटार में तैनाती के दौरान डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए थे जिन्होंने कई दिनों तक अपना इलाज कराया था हालांकि इसके बाद भी शासन प्रशासन ने मच्छरों के लिए कोई विशेष ठोस कदम नहीं उठाया था वर्तमान में कार्यालय में मच्छरों की संख्या अधिक होने की वजह से पुलिसकर्मियों को कार्य करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।