Wednesday, May 31, 2023

बीडीओ ने बेलहत्थी ग्राम सभा मे जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। विकास खंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत बेलहत्थी के अंतर्गत कोड़रा कस्बा मे स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान संगीता देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी म्योरपुर सुनील कुमार सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश एवं भारत सरकार की योजनाओं को जन चौपाल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। समूह सहित अनेक योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। समूह के पैसे से रोजगार करने की भी सलाह दी। वही ग्रामीणों से गांव की समस्या भी सुना। जिसमें प्रमुख रुप से विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित पानी एवं रोड की समस्या प्रमुख रूप से रही। उन्होंने ग्रामीणों को जोर देते हुए कहा कि आप लोग जल्दी से जल्दी आयुष्मान कार्ड बनवा लें। जिससे गंभीर बीमारी में ₹500000 तक का निशुल्क इलाज का फायदा ले सके। तथा हिदायत भी दी कि जो पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। उनका खाद्यान्न रोक दें। जब आयुष्मान कार्ड बनवा ले, तब पूरा जोड़कर खाद्यान्न लाभार्थी को दे दें। साथ ही साथ शौचालय का उपयोग अवश्य करें तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 24 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पात्र लाभार्थी जरूर आवेदन करें।
विनोद कुमार यादव ने शिक्षा विभाग से संबंधित बातें बताई। तथा मिड डे मील योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसी कड़ी में एएनएम फाइलेरिया रोकथाम के बारे में तथा समय से टीका लगवाने की बात कही।
वही रविंद्र कुमार पुत्र रामधनी (आमी) ने विद्यालय ना होने के संबंध में प्रार्थना पत्र चौपाल में दिया, शिव प्रसाद पुत्र रामदास (कोड़रा) सिंचाई कूप, राजेंद्र पुत्र रामदयाल (रानीताली) आय प्रमाण पत्र से संबंधित, राम सजीवन पुत्र रामनाथ (खरछनवा) पोषाहार, शीतल पुत्र रामसुंदर (रानीताली) हैंडपंप बनवाने संबंधीत, राम नारायण पुत्र रामबली (कोड़रा) पक्की रोड संबंधित, कुंज बिहारी पुत्र शिव प्रसाद (कोड़री) लिंक मार्ग जर्जर होने के संबंध में, सुरेश कुमार पुत्र जीतन खरवार (रजनी) पेयजल संबंधित प्रार्थना पत्र जन चौपाल में दिया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ मुख्य रूप से एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार राव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, चंदन राम कृषि प्रा.स.(TAC), मोनिका कुमारी पंचायत सहायक, रंजना एएनएम,ओमप्रकाश रोजगार सेवक, बैजनाथ कोटेदार, सचिन कुमार खंड मिशन प्रबंधक, ललिता देवी समूह सखी, उर्मिला देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रामनारायण सफाई कर्मी, कौशल्या देवी, आरती देवी, सरिता देवी, (आशा) ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, तथा ग्रामवासी जन चौपाल में उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page