रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हरपुरा में हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट टीम द्वारा कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर निःशुल्क इलाज एवं दवापान कराया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट के मेडिकल अफसर डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलायी गई और जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज एवं परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवा का भी वितरण किया जाता है।उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क इलाज के लिए दुद्धी ब्लॉक के 20 गांवों का चयन किया गया है। चयनित गांवों में हर महीने एक बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, उसी क्रम में शुक्रवार को 25 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।
निःशुल्क इलाज कैम्प के दौरान डॉ रुचि,फार्मशिष्ट संजीव,रणदीप एलटी,मनीष यादव पायलेट सहित अन्य मौजूद रहे।