धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।स्थानीय राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के बारहवें दिन आरबीएस जूनियर महुली व फाइव स्टार क्लब बघाडू के बीच मैच खेला गया।
सर्वप्रथम फाइव स्टार क्लब बघाडू ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए फाइव स्टार क्लब बघाडू की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
जबाबी पारी खेलने उतरी आरबीएस जूनियर महुली की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 125 रन ही बना पाए।इस प्रकार फाइव स्टार क्लब बघाडू ने 51 रनों से यह मैच जीत लिया।
आज का मैन ऑफ द मैच राजीव कन्नौजिया व शहंशाह अमल के हाथों संयुक्त रूप से बंटी को दिया गया जिन्होंने 88 रन बनाए और एक विकेट लिए।