Thursday, March 23, 2023

फाइव स्टार क्लब बघाडू ने आरबीएस जूनियर महुली को 51 रनों से हराया

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।स्थानीय राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के बारहवें दिन आरबीएस जूनियर महुली व फाइव स्टार क्लब बघाडू के बीच मैच खेला गया।

सर्वप्रथम फाइव स्टार क्लब बघाडू ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए फाइव स्टार क्लब बघाडू की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
जबाबी पारी खेलने उतरी आरबीएस जूनियर महुली की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 125 रन ही बना पाए।इस प्रकार फाइव स्टार क्लब बघाडू ने 51 रनों से यह मैच जीत लिया।
आज का मैन ऑफ द मैच राजीव कन्नौजिया व शहंशाह अमल के हाथों संयुक्त रूप से बंटी को दिया गया जिन्होंने 88 रन बनाए और एक विकेट लिए।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page