Wednesday, September 27, 2023

शिकायत पर झूठी आख्या लगाने का आरोप

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटकोना निवासी हरनाम सिंह ने आरोप लगाया है उनके द्वारा ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी को शिकायत की गई थी की ग्राम पंचायत में घटिया सामग्री का प्रयोग करके सामुदायिक शौचालय बनाया गया था जिसकी वजह से 6 माह में ही शौचालय ध्वस्त हो गया शिकायत की जांच ग्राम विकास अधिकारी को दी गई ग्राम विकास अधिकारी ने जांच आख्या में अपनी झूठी रिपोर्ट लगाकर जांच बंद कराने को कहां है हालांकि हरनाम सिंह का कहना है कि सचिव ने आंख्या में दर्शाया है कि उनके द्वारा मुझसे संपर्क कर आख्या भेजी गई है और मुझे संतुष्ट दर्शाया गया है जो कि बिल्कुल गलत है ना ही कोई जांच की गई है मनगढ़ंत रूप से आख्या लगाई जा रही हैं आंख्या में जेई के निर्देशानुसार कार्य कराने की बात कही गई है जोकि यदि सत्य है तो 6 माह में निर्माण कार्य कैसे ध्वस्त हुआ विचारणीय है।
ग्राम पंचायत अधिकारी प्रसून शुक्ला से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हरनाम सिंह से अभी तक मुलाकात नहीं हुई है एडीओ आईएसबी एवं मेरे द्वारा जांच की गई है उनसे भी बात कर ली जायेगी।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page