अजय कुमार (संवाददाता)
पुवायां शाहजहांपुर। मुखबिर की सूचना पर पुवायां पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मौके पर एक देशी तमंचा साथ ही एक जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अबैध असलह लेकर गांव अनावा की तरफ से महुआ पाठक आ रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस बताए गए मौके पर पहुंच गई जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक देख कर चौंक गया पुलिस ने युवक से रुकने का इशारा किया तो युवक पीछे की ओर भागने लगा तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अनावा की तरफ पेट्रोल पंप की तरफ लगभग 50 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया पकड़े गए युवक के पास जमा तलाशी करने पर अभियुक्त के पास 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं युवक ने अपना नाम मोहशिन उर्फ मुशीम बताया और थाना हाजा का HS व वर्तमान में सक्रिय अपराधी भी है पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।