Monday, March 27, 2023

इंटरलॉक सड़क की ऐजिंग में पुरानी ईंटों का उपयोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर किया जा रहा कार्य

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौफरी के गांव नगरा में कब्रिस्तान के किनारे हो रहे इंटरलॉकिंग में मानकों की अनदेखी हो रही है जहां इंटरलॉकिंग सड़क के ऐजिंग में पुराने ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि मानक के अनुसार पुरानी ईंटों का प्रयोग नहीं किया जा सकता परन्तु जिम्मेदारों की मिलीभगत से पुरानी ईट जोड़कर प्रशासन की आंख में धूल झोंकी जा रही है

अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद टूटती है या नही । स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी ईंट को छिपाने के लिए ऊपर से प्लास्टर कर दिया जाता है‌ और खुटार विकास खंड की अधिकतर ग्राम पंचायतों में पुरानी ईटों के खपत करने का कार्य खूब तेजी से चल रहा है ‌

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पुरानी ईंटों से बीच में रोड़ी तोड़कर डाली जा सकती है परन्तु उसका फिर एस्टीमेट भी उसी के अनुसार बनता है ऐजिंग कार्य में पुरानी ईंटों का प्रयोग नहीं किया जा सकता है अगर पुरानी ईंटों का प्रयोग किया गया है तो जांच कार्रवाई जाएगी

ताज़ा ख़बरें

सिविल बार चुनाव – विभिन्न पदों के लिए 10 नामांकन पत्र बिके, अध्यक्ष सहित 3 नामांकन दाखिल

रमेश कुमार ( संवाददाता ) दुद्धी। सोमवार को सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page