मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह हमराहियों के साथ मु0 अ0 संख्या 14/2023 के तहत भादवि की धारा 498 ए व 304बी एवं 3/4 डी पी एक्ट में वांछित फरार चल रहे दो आरोपियों को सेवकामोड के पास से गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की । गिरफ्तार किए गए आरोपी 25 वर्षीय अनिल कुमार भारती पुत्र राम सजीवन व अनिल कुमार भारती के पिता 45 वर्षीय राम सजीवन पुत्र लालचंद निवासी ग्राम महरीकला, थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र को पुलिस ने अग्रीम विधिक कार्यवाही हेतु संबंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया । जहाँ न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों पर लगे आरोप को जघन्य देखते हुए उन सभी को अग्रीम जमानत न मिलने तक जनपद कारागार गुरमा में भेजने हेतु निर्देशित किया।