Saturday, September 30, 2023

राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री का निर्धारित कार्यक्रम स्थगित होने से जनता हुई मायूस

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । विकास खंड चोपन के अंतर्गत ग्राम सभा कोटा और ग्राम सभा पनारी के विकास ,निर्माण एवं अन्य से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा / स्थलीय निरीक्षण एवं जन चौपाल कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री के आगमन के इंतजार में तीन घंटे बाद मायूस होकर वापस लौटे ग्रामीण। चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोटा के अंतर्गत गुरमुरा मे स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय और ग्राम पंचायत पनारी के पंचायत भवन, प्राथमिक/जूनियर हाई स्कूल ,अमृत सरोवर एवं प्राथमिक विद्यालय पर सूबे के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री / जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के आगमन को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम व विकास, निर्माण एवं अन्य से संबंधित बिंदु पर समीक्षा स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुँचे थे।इसके अलावा चोपन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिक्षा विभाग के एसआरपी विद्यासागर,कृषि विभाग से राजेश पाल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अवनीश यादव,ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव,एडीओ पंचायत अजय सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल रंजीत कुशवाहा, नथुनी यादव, धर्मेंद्र यादव ,ग्राम प्रधान तारा देवी, प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ,अमरेंद्र प्रियदर्शी, अभिषेक सिंह चोपन ब्लाक के तकनीकी सहायक एवं जेई, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एएनएम तथा गांव के ग्रामीण जनता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओएजी पंकज यादव ने किया।लगभग तीन घंटे तक इंतजार के बाद साढ़े पाँच बजे अधिकारियो द्वारा बताया गया कि प्रभारी मंत्री के आगमन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।जिससे ग्रामीण जन मायूस होकर वापस लौट गये।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : जिले के 32 हजार पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवारों को मिलेगा ‘आयुष्मान’ का वरदान

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । जिले में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में यदि छह या छह...

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

You cannot copy content of this page