बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । विकास खंड चोपन के अंतर्गत ग्राम सभा कोटा और ग्राम सभा पनारी के विकास ,निर्माण एवं अन्य से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा / स्थलीय निरीक्षण एवं जन चौपाल कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री के आगमन के इंतजार में तीन घंटे बाद मायूस होकर वापस लौटे ग्रामीण। चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोटा के अंतर्गत गुरमुरा मे स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय और ग्राम पंचायत पनारी के पंचायत भवन, प्राथमिक/जूनियर हाई स्कूल ,अमृत सरोवर एवं प्राथमिक विद्यालय पर सूबे के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री / जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के आगमन को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम व विकास, निर्माण एवं अन्य से संबंधित बिंदु पर समीक्षा स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुँचे थे।इसके अलावा चोपन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिक्षा विभाग के एसआरपी विद्यासागर,कृषि विभाग से राजेश पाल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अवनीश यादव,ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव,एडीओ पंचायत अजय सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल रंजीत कुशवाहा, नथुनी यादव, धर्मेंद्र यादव ,ग्राम प्रधान तारा देवी, प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ,अमरेंद्र प्रियदर्शी, अभिषेक सिंह चोपन ब्लाक के तकनीकी सहायक एवं जेई, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एएनएम तथा गांव के ग्रामीण जनता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओएजी पंकज यादव ने किया।लगभग तीन घंटे तक इंतजार के बाद साढ़े पाँच बजे अधिकारियो द्वारा बताया गया कि प्रभारी मंत्री के आगमन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।जिससे ग्रामीण जन मायूस होकर वापस लौट गये।