Monday, March 27, 2023

पहले डिप्टी सीएम और अब सोनभद्र के प्रभारी मंत्री मीडिया के सवालों से क्यों बचते नजर आए

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । दो दिन पूर्व अपने सोनभद्र दौरे के दौरान पत्रकारों के सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक असहज दिखे थे और भाई-भाई कहते देखे गए थे। वहीं आज राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में बजट 2023-24 पर आयोजित संगोष्ठि में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए स्टांप न्यायालय शुल्क एवं निबंधन मंत्री/सोनभद्र के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल मीडिया से मुखातिब तो हुए और बजट को लेकर खूब चर्चा भी की लेकिन जब एक पत्रकार ने राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कहने के बयान पर मंत्री जी की प्रतिक्रिया चाही तो मंत्री जी असहज हो गये और पत्रकारों पर बयान को घुमा देने का आरोप लगा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया तो आप उन्हें घुमा देंगे। जिसके बाद मंत्री जी प्रेस कांफ्रेन्स समाप्त कर सीधे बजट संगोष्ठी में शामिल हो गए।

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड ने गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद व कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।

बजट पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि “अमृतकाल का पहला आम बजट अत्यंत ही लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव-गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, बंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। जब सम्पूर्ण विश्व में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, परन्तु हिन्दुस्तान के बजट से जाहिर हो गया है कि भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से निकलकर जल्द ही प्रथम पंक्ति पर खड़ा होगा। देश का 75वां आम बजट ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है। लगातार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इलैक्ट्रिसिटी, हाइवे, एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिये बड़ा बजट दिया गया है। नेचुरल फार्मिंग के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा है, उनको प्रशिक्षित कर प्राकृतिक खेती के लिये बजट में वृद्धि और स्वास्थ्य की दृष्टि से मोटे अनाज के उत्पादन के लिये किसानों को जागरूक करने के साथ ही उनको बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।”

इस दौरान पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, रतन लाल गर्ग, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अनूप तिवारी सहित सभी जिले के पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page