आनंद कुमार चौबे/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने आज अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एवं बिमल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कचहरी परिसर में 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांध कर क्रमिक अनशन किया।वहीं अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, विश्राम सिंह और राज बहादुर सिंह ने क्रमिक अनशन किया। क्रमिक अनशन के बाद अधिवक्ताओं ने सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज क्रमिक अनशन कर सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा अथवा आयुष्मान योजना से जोड़े, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को अविलंब निपटारा, सभी जिलों में अधिवक्ताओं को चैबर का निर्माण कराने, अधिवक्ता एवं पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि देने तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग चालीस हजार अधिवक्ताओं को पेशन देने एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए।
इस अवसर पर राजबहादुर सिंह, मनोज पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, सुरेश पाठक, सुरेश सिंह, सत्यदेव पांडेय , अशोक कुमार कनौजिया, महेंद्र प्रताप सिंह, बंशी पांडेय, फुल सिंह, अशोक कुमार कनौजिया, अनिल कुमार सिंह, सत्यम शुक्ला, राज कुमार सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।