आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
● स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित करेगा उद्योग व्यापार मंडल
सोनभद्र । स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। पिछले साल 24 दिसम्बर से स्वर्ण जयंती वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ष 24 दिसम्बर तक स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में व्यापार मंडल व्यापारियों के प्रतिष्ठान कार्यक्रम, व्यापारी स्वाभिमान यात्रा, व्यापारी सम्मेलन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
आज सिविल लाइन रोड स्थित निज आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम के बारे में बताते हुए व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि “उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मो0नं0 7030930361 पर मिस्ड कॉल के जरिए व्यापारियों को संगठन से जोड़ने के लिए अभियान चला रहा है। इसके लिए व्यापार मंडल छह फरवरी से 28 फरवरी तक ‘व्यापार मंडल व्यापरियों के प्रतिष्ठान’ जिले के सभी नगर, कस्बा व तहसील की बाजारों में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों तक जाकर संगठन की ओर से मिस्ड कॉल कार्यक्रम के जरिए संगठन से जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के लगभग 10 हजार व्यापरियों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका निराकरण करवाया जाएगा। इसी के साथ जागरूकता और व्यापारियों की एकजुटता के लिए 13 मार्च से सहारनपुर से व्यापारी स्वाभिमान यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा 5 अप्रैल को मिर्जापुर जनपद से होते हुए सोनभद्र जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा रॉबर्ट्सगंज से चोपन होते हुए डाला आएगी और दुद्धी तक जाएगी। यात्रा में एक डिजिटल रथ और सुझाव पेटिका भी होगी जिससे आम व्यापारी अपनी समस्याओं को संगठन से अवगत करा सकेंगे। इस यात्रा के माध्यम से व्यापारियों में जोश भरा जाएगा और अपने अधिकारों की मांग उठाने के लिए एकजुट किया जाएगा। 8 मई को लखनऊ में रथयात्रा का समापन होगा। वहीं सितंबर माह में कानपुर नगर में व्यापरियों का एक विशाल व्यापारी सम्मेलन होगा, जिसमें व्यापारी हितों में शहीद हुए व्यापरियों के परिजनों को रथयात्रा/व्यापारी सम्मेलन व स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा।”
इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, रमेश जायसवाल, आनंद गुप्ता, आनंद जायसवाल, अजीत जायसवाल समेत अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।