संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)
राजगढ़।विकासखंड के धनसिरिया गांव में आज मंगलवार सुबह 11 बजे पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल व आँगन बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
सर्व प्रथम उप-मुख्यमंत्री ने गौ पूजन से शुरुआत की।गौ माता को अपने हाथो से चारा खिलाया।
और उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करना बहुत ही बड़ा पुण्य है।
गौ माता सृष्टि पालक व जीवनदायिनी होती है जिनकी सेवा करने से व्यक्ति को पुण्य का लाभ प्राप्त होता है।ग्राम प्रधान
धनसिरिया जन्मेजय सिंह से कहा कि गौ माता की सेवा में कोई कमी ना हो। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं व गुणवत्ता का निरीक्षण कर बच्चों के बीच में बैठकर मुस्कान युक्त नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ स्नेहिल संवाद कर बच्चों को अपने हाथों से फल खिलाया।आंगनबाड़ी केंद्र व शिक्षा के बारे में जानकारी लिया।धनसिरीया गांव में ही बने कमअपोजिट विद्यालय भी पहुंचे वहां की व्यवस्थाओं व गुणवत्ता का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद सभी जगह की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्न दिखे।
उप मुख्यमंत्री का काफिला धनसिरिया गांव से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर रुका वहां की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया और साफ शब्दों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेताया की बाहर से कोई भी दवा ना लिखी जाए।उन्होंने कहा कि जिले में नियम विरुद्ध अस्पताल व नर्सिंग होम को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।उप मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के कड़े निर्देश पर स्थानीय पुलिस चुस्त-दुरुस्त दिखी।
इस अवसर पर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह,संतोष पाठक डॉक्टर कश्यप, सुजीत केसरी इत्यादि समाज सेवी उपस्थित रहे।